आगामी दिनांक 10 जुलाई से 30 सितम्बर, 2019 तक शिक्षा प्रभाग द्वारा पूरे भारतवर्ष में ‘Green India – Clean India’ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य है- अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों के अंदर जागृति लाना जिससे स्वच्छ, सुन्दर और प्रदूषण मुक्त समाज बना सकें।
अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान का फोल्डर (हिंदी और अंग्रेजी), स्टेज बैनर (हिंदी और अंग्रेजी), शोभायात्रा स्लोगन्स (हिंदी और अंग्रेजी) , पट्टा, कविता, लेख, भाषण, प्रेस विज्ञप्ति इत्यादि के लिए Download का Link click करे , जो इस अभियान को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
आशा है कि आप सभी अतिशीघ्र ही अपने-अपने स्थानों में इस अभियान को अवश्य प्रारम्भ करेंगे। कृपया अभियान के न्यूज़ और फोटोग्राफ्स हमारे ई-मेल ([email protected] / [email protected]) पर अवश्य भेजें।
इस अभियान की सभी प्रिंटिंग फाइल है, साथ ही CDR X5 Version भी है।