News

कादमा(हरियाणा):- “हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत रामबास गांव मे वृक्षारोपण किया गया।

कादमा(हरियाणा):–ब्रह्माकुमारी संस्था की झोझूकलां-कादमा शाखा के तत्वावधान में चलाया जा रहा “हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत रामबास गांव मे वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर माउंट आबू राजस्थान से पधारी ज्ञानामृत पत्रिका की संपादिका राजयोगिनी उर्मिला बहन ने कहा कि पेड़- पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है इनका पालन-पोषण अपने बच्चों की तरह से करना चाहिए तभी हमारी प्रकृति सुरक्षित रह सकती है उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण के साथ साथ जल संरक्षण की अति आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर पेड़ बनाएं क्योंकि जितनी हरी भरी हमारी यह धरती मां होगी उतनी ही बरसात भी हमें प्राप्त होगी जिससे जलस्तर बढ़ेगा और मानव को श्वास लेने के लिए शुद्ध वायु मिलेगी पीने के लिए पानी मिलेगा तो हर प्राणी का जीवन सुखमय बन जाएगा। झोजु कलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि हमें अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर भी कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए शुभ भावना के साथ लगाया गया पौधा अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा इसलिए हमें वृक्षारोपण आतम स्मृति व परमात्मा स्मृति में रहकर ही करना चाहिए क्योंकि श्रेष्ठ चिंतन से ही श्रेष्ठ वायुमंडल बनता है। पोस्टमास्टर अशोक शर्मा ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चलाया गया यह अभियान अवश्य ही हरित भारत स्वच्छ भारत का निर्माण करेगा इस अवसर पर निर्माणाधीन ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में 21 पौधे लगाए गए।