News

कादमा(हरियाणा):- हरित भारत, स्वच्छ भारत अभियान”के शुभारंभ

कादमा(हरियाणा):–पेड़ पौधे मानव की निस्वार्थ सेवा कर सबको सुख देते हैं यह उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा-झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में” हरित भारत, स्वच्छ भारत अभियान”के शुभारंभ पर मैहड़ा गांव में वृक्षारोपण करते हुए माउंट आबू राजस्थान से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा  की अगर हम  स्वच्छ जल, वायु और वातावरण चाहते हैं  तो अधिक से अधिक  पेड़ लगाएं  प्रकृति को  हरा भरा बनाए । ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से कुछ नहीं होगा लेकिन उस पौधे को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण कर पेड़ बनाएं तब हमारी सेवा सार्थक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मैहड़ा गांव में 51 पौधे लगाए गए। झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा समूचे भारत देश में हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत 30 सितंबर 2019 तक लाखों पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत  खंड झोझूकलां के विभिन्न गांवों में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं जिससे हमारा यह क्षेत्र हरा भरा हो क्योंकि पेड़ पौधे हमें सदा फल फूल ऑक्सीजन लकड़ी का सब कुछ निस्वार्थ देते हैं तो हमें भी पौधों से सीखना है कि समाज में रहते हुए निस्वार्थ सेवा कर सदैव समाज उत्थान का कार्य करें। इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मानव के जीवन निर्माण के साथ-साथ प्रकृति को हरा भरा बनाने का जो कार्य कर रही है यह बहुत ही अनोखा वह सराहनीय कार्य हम सभी भी इस अभियान में शामिल होकर अपने पुण्य  का खाता बढ़ा सकते।